(रायपुर) प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि आगामी खरीफ उपार्जन सीजन में ढाई हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वास्तव में गरीबों, किसानों, मजदूरों की चिन्ता करने वाली सरकार है, इन वर्गों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर लाभान्वित किया जा रहा है।
श्री चौबे आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा में नगर पंचायत साजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 4 करोड़ 53 लाख 78 हजार के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 150.97 लाख रूपए का लोकार्पण एवं 302.81 लाख रूपए भूमिपूजन शामिल हैं।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 56 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र के अलावा उन्होंने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप नवीनीकरण उपरांत राशन कार्ड का वितरण किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत साजा मनोज जायसवाल, जनपद पंचायत साजा के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष परपोड़ी दिलीप जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष थानखम्हरिया मनहरण सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर पन्ना लाल जैन, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत सीईओ प्रकाश मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर सहित पार्षद, जनपद सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।