(रायपुर) संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग डॉ. प्रभाकर सिंह ने जिले के उद्यान विभाग के अधिकारियों को समय के अनुकूल लगने वाले सब्जी का बीज किसानों को वितरण कराने के निर्देश दिए हैं।
संचालक उद्यानिकी ने गत दिवस इन्द्रावती भवन में राज्य स्तरीय बैठक में विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य शासन द्वारा किसानों के हित के लिए संचालित योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
राज्य शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उद्यानिकी विभाग तत्पर है। उन्होंने सब्जी उत्पादक किसानों को समय के अनुकूल लगने वाले सब्जी का बीज वितरण कराने कहा, ताकि किसानों को सब्जी का उचित लाभ मिल सके। इस अवसर पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।