(रायपुर) कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने आज कलेक्टोरेट के सामने आम्बेडकर चौक के समीप छŸाीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित विपणन प्रशिक्षण सह उत्पाद प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री वनधन विकास योजना के तहत राजवन फूड्स का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, संचालक उद्यानिकी श्री माथेश्वरन व्ही. एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता ने मानपुर के शहद का स्वाद लिया और उन्होंने समूह की महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। राजवन फूड्स के अंतर्गत शहद, कुलथी, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, बांस मोवा एवं अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं। वनधन केन्द्र के समूह की महिलाओं द्वारा वनधन केन्द्र के अंतर्गत कार्य करते हुए स्थानीय रूप से उपलब्ध मिर्च, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में ट्रायफ्रेड द्वारा भी विशेष सहयोग दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में जिले में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। जिले के वनधन केन्द्र में उत्पादित खाद्य पदार्थ राजवन फूड्स के नाम से ब्रांडिग की गई है।