(रायपुर) कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की उपस्थिति में गैर संचारी रोगों की रोकथाम एवं उपचार पखवाड़ा के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में आयोजित लोक मंडई में स्वस्थ सियान दिवस तिहार का आयोजन किया गया। श्री चौबे ने बुजुर्गों को वाकिंग स्टिक का वितरण किया। कृषि मंत्री श्री चौबे ने इस अवसर पर कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है।
लोक मड़ई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में बुजुर्गाे के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक श्री दलेश्वर साहू, पूर्व मंत्री श्री धनेश पाटिला उपस्थित थे।