(भोपाल) किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा जिले की खिरकिया मंडी में नवीन कृषक विश्राम भवन के लोकार्पण अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार केंद्र – सरकार के साथ मिलकर किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगी जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की खेती- किसानी के लिए सभी आवश्यक उपाय भी सरकार करेगी।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को अब मंडियों में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के इंतजाम किए जाएंगे। मंडियों में ही पेट्रोल पंप भी होंगे और उन्नत किस्म का खाद, बीज और दवाइयां भी मिल सकेंगी। श्री पटेल ने कहा कि किसानों का मंडी आने पर स्वागत- सत्कार किया जाएगा।उनके भोजन के लिए उत्तम व्यवस्था रहेगी। शुद्ध पेयजल मिलेगा और उन्हें मंडी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।