(रायपुर) छत्तीसगढ़ में देवउठनी एकादशी के अवसर पर जिला मुख्यालय धमतरी के किसान बाजार और कृषि उपज मंडी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सिंघाड़े का विक्रय की विशेष व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा नवाचार कार्यक्रम के तहत जिले में सिंघाड़ा उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कृषि विभाग द्वारा सिंघाड़ा उत्पादन के लिए विकासखंड मगरलोड के ग्राम नवागांव में किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता दी जा रही है। खेतों में सिंघाड़ा का उत्पादन के लिए कृषि सुधार विस्तार कार्यक्रम ‘आत्मा’ के तहत किसानों को जोड़ा गया है। कार्यक्रम के तहत इन किसानों के द्वारा उत्पादित सिंघाड़ा के विक्रय की व्यवस्था भी गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी पूजन के अवसर पर पूजन सामग्री के साथ सिंघाड़ा भी चढ़ाया जाता है।