(रायपुर) कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कृषि विभाग के संचालक श्री एस.के. केरकेट्टा और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस.के. पाटिल से विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध से चर्चा की।
कृषि मंत्री ने प्रदेश में अनाज, धान, दलहन-तिलहन प्रमाणीकरण की तरह उद्यानिकी फसलों के लिए भी नीति-नियम बनाने के निदेश दिए।