(रायपुर) छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1198.1मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 2260.3 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 813 मि.मी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1291.1 मि.मी., बलरामपुर में 1071.1 मि.मी., जशपुर में 1267.6 मि.मी., कोरिया में 1008 मि मी., रायपुर में 1039.3 मि.मी., बलौदाबाजार में 1060 मि.मी., गरियाबंद में 1187 मि.मी., महासमुन्द में 1251.4 मि.मी., धमतरी में 1116.2 मि.मी., बिलासपुर में 1236.7 मि.मी., मुंगेली में 902.2 मिमी, रायगढ़ में 1189.5 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1302.9 मि.मी. तथा कोरबा में 1318.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 1029.1 मि.मी., दुर्ग में 1001.5 मि.मी., कबीरधाम में 938.2 मि.मी., राजनांदगांव में 913.6 मि.मी., बालोद में 1017.3 मि.मी., बेमेतरा में 1073.1 मि.मी., बस्तर में 1362.7 मि.मी., कोण्डागांव में 1485.1 मि.मी., कांकेर में 1020.4 मि.मी., नारायणपुर में 1391.8 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1537.7 मि.मी. तथा सुकमा में 1462.2 मि मी औसत दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 23 सितम्बर को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 12.9 मि.मी., सूरजपुर में 14.6 मि मी, बलरामपुर7.7.मि मी, जशपुर 13.9 मिमी, कोरिया में 6.5 मि.मी.रायपुर 2.7 मिमी, बलौदा बाजार 6 मिमी, गरियाबंद में 0.9 मि.मी., महासमुंद 3.3 मि.मी., धमतरी में 2.0 मि मी, बिलासपुर 8.8 मि मी , मुंगेली 18.7 मि मी , रायगढ़ 12.4 मि मी जांजगीर चांपा 9.2 मिमी, कोरबा 15.8 मि मी ,गौरेला पेंड्रा मारवाही में 36.6 मिमी, कबीरधाम में 22.8 मिमी , राजनांदगांव में 5.4 मि मी , , बालोद में 0.1 मि.मी., बेमेतरा में 5.5 मि.मी., बस्तर में 1.5 मि मी, कोंडागांव में 4.9 मि.मी., कांकेर में 1.5 मि.मी., नारायणपुर 2.4 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1.9 मि.मी., सुकमा में 1.5 मिमी, और बीजापुर में 2.6 मि.मी., औसत वर्षा दर्ज की गई।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.
Comments are closed.